scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशअर्थजगतआर्थिक राहत पैकेज को औपचारिक रूप देने के लिए भारत आएंगे श्रीलंकाई वित्त मंत्री

आर्थिक राहत पैकेज को औपचारिक रूप देने के लिए भारत आएंगे श्रीलंकाई वित्त मंत्री

Text Size:

कोलंबो, 15 फरवरी (भाषा) श्रीलंका के वित्त मंत्री बेसिल राजपक्षे भारत द्वारा प्रदान किये जाने वाले आर्थिक राहत पैकेज को औपचारिक रूप देने के लिए अगले दो सप्ताह के दौरान भारत का दौरा करेंगे। विदेश मंत्री जी एल पीरिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

गंभीर विदेशी मुद्रा संकट का सामना कर रहे द्वीपीय देश के लिए भारत ने जनवरी में खाद्य के आयात को लेकर 90 करोड़ डॉलर के ऋण की घोषणा की थी।

पीरिस ने यहां संवाददाताओं से कहा कि दिसंबर में राजपक्षे की भारत यात्रा उपयोगी साबित हुई। इस दौरे पर भारत से 2.4 अरब डॉलर की सहायता मिली।

उन्होंने कहा कि श्रीलंका के आर्थिक संकट में भारत का योगदान काफी सकारात्मक और महत्वपूर्ण है।

विदेश मंत्री ने कहा कि राजपक्षे की अगली यात्रा श्रीलंका के लिए खाद्य और दवाओं के आयात के लिए एक अरब डॉलर की क्रेडिट लाइन हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण होगी।

भाषा जतिन मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments