scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशअर्थजगतकोरोना प्रतिबंधों से जनवरी में खुदरा बिक्री प्रभावित : खुदरा संघ

कोरोना प्रतिबंधों से जनवरी में खुदरा बिक्री प्रभावित : खुदरा संघ

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 फरवरी (भाषा) कोरोना वायरस महामारी की तीसरी लहर के कारण कई राज्यों में लगाए गए प्रतिबंधों से देश में जनवरी 2022 के दौरान खुदरा बिक्री प्रभावित हुई है। रिटेलर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएआई) ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

आरएआई ने अपने नवीनतम व्यापार सर्वेक्षण में कहा कि पिछले महीने खुदरा बिक्री जनवरी 2019 के पूर्व-महामारी बिक्री स्तर के साथ-साथ जनवरी 2020 के 91 प्रतिशत पर पहुंच गई।

क्षेत्रवार आंकड़ों के अनुसार, पूर्वी क्षेत्र में पिछले महीने जनवरी 2019 की तुलना में खुदरा बिक्री में 13 प्रतिशत की सबसे बड़ी गिरावट देखी गई। इसके बाद पश्चिम में 11 प्रतिशत और उत्तर क्षेत्र में आठ प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

आरएआई ने बताया कि दक्षिण क्षेत्र सबसे कम प्रभावित हुआ है और जनवरी 2022 के दौरान इस क्षेत्र की खुदरा बिक्री में दो प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

वही श्रेणी के अनुसार सौंदर्य, कल्याण और व्यक्तिगत देखभाल में खुदरा बिक्री सबसे बुरी तरह प्रभावित हुई। इसमें पिछले महीने जनवरी 2019 की तुलना में 24 प्रतिशत की गिरावट हुई।

इसके बाद फर्नीचर और फर्निशिंग में 12 प्रतिशत और परिधान और कपड़ों में सात प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

संघ के अनुसार 2019 में इसी महीने की तुलना में इस साल जनवरी में आभूषण श्रेणी की खुदरा बिक्री में 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई और तेजी से सेवा देने वाले रेस्तरां की खुदरा बिक्री में भी नौ प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

भाषा जतिन मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments