scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशउप्र: रोडवेस बस में लगी आग, एक यात्री की झुलसकर मौत

उप्र: रोडवेस बस में लगी आग, एक यात्री की झुलसकर मौत

Text Size:

मथुरा, 14 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा में पुराने बस अड्डे पर सोमवार शाम को अलीगढ़ डिपो की राज्य परिवहन निगम की एक बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की झुलसकर मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बस में सवार यात्रियों ने कूदकर अपनी जान बचाई। हालांकि, एक यात्री की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि काफी प्रयास के बाद भी मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कोतवाली थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार शाम करीब छह बजकर 35 मिनट पर शहर के पुराने बस अड्डे पर अलीगढ़ डिपो से आई एक बस में आग लगने की जानकारी मिली थी।

उन्होंने बताया कि इसे बुझाने के लिए अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा लेकिन जब तक आग पर पूरी तरह से काबू पाया जाता, एक यात्री की झुलसकर मौत हो चुकी थी।

सिंह ने बताया कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है।

उन्होंने कहा कि मृतक की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं।

भाषा सं शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments