scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशराजस्थान: बच्चे की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार

राजस्थान: बच्चे की हत्या के आरोप में मां गिरफ्तार

Text Size:

जयपुर, 14 फरवरी (भाषा) राजस्थान के जैसलमेर जिले के झिनझनियाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने 10 वर्षीय बच्चे की हत्या के आरोप में उसकी मां को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने मामले में बच्चे के चचेरे नाबालिग भाई को हिरासत में लिया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला के बेटे ने मां को अपने 14 वर्षीय चचरे भाई के साथ नौ फरवरी को कथित तौर आपत्तिजनक अवस्था में देख लिया था।

पुलिस के मुताबिक, बदनामी के डर से महिला और नाबालिग ने मिलकर बच्चे की हत्या कर दी और उसकी लाश कुएं में फेंक दी।

जैसलमेर की सर्किल अधिकारी प्रियंका यादव ने बताया कि शव अगली सुबह बरामद कर लिया गया था।

उन्होंने बताया कि संदेह के आधार पर पुलिस ने विवाहिता और उसके पति के भतीजे को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पता चला कि दोनों के बीच कथित तौर पर अवैध संबंध हैं और मृतक ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था।

यादव ने बताया कि हत्या के आरोप में सोमवार को महिला को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि नाबालिग को हिरासत में लिया गया है।

भाषा कुंज शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments