छिंदवाड़ा, 14 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में चर्च के एक पादरी ने पालतू मुर्गा खाने से नाराज होकर कथित तौर पर एक आवारा कुत्ते को ‘एयर गन’ से गोली मारकर घायल कर दिया।
नगर पुलिस अधीक्षक मोतीलाल कुशवाहा ने सोमवार को बताया कि जिले के रामकोना गांव में पादरी रुपेश उइके यहां स्थित चर्च परिसर में स्थित घर में रहते हैं।
उन्होंने बताया कि पादरी पिछले दिनों एक मुर्गा खरीदकर लाये थे, जिसे मोहल्ले के एक कुत्ता ने उनके घर में घुसकर खा लिया। इससे खफा होकर पादरी ने एयर गन से कुत्ते को गोली मारकर घायल कर दिया।
कुशवाहा ने कहा कि कुछ स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर कुत्ते को पशु अस्पताल में भर्ती कराया।
घटना के बाद ‘पीपल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स’ (पेटा) के एक प्रतिनिधिमंडल ने कोतवाली पुलिस में शिकायत देकर पादरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
अधिकारी ने कहा कि उइके के खिलाफ मामला दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है।
भाषा सं दिमो शफीक
शफीक
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.