scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमुंबई में पूर्व सैन्य अधिकारी की जान बचाने वाले डिलीवरी बॉय को सम्मानित किया

मुंबई में पूर्व सैन्य अधिकारी की जान बचाने वाले डिलीवरी बॉय को सम्मानित किया

Text Size:

मुंबई, 14 फरवरी (भाषा) मुंबई में सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी की जान बचाने वाले डिलीवरी बॉय को सोमवार को वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों ने सम्मानित किया। डिलीवरी बॉय मृणाल किरदत ने ट्रैफिक जाम के दौरान गंभीर रूप से बीमार पूर्व अधिकारी को तुरंत अस्पताल पहुंचाने में मदद की थी।

यह घटना पिछले साल 25 दिसंबर की है, जब 1971 के युद्ध में भाग ले चुके कर्नल मनमोहन मलिक (सेवानिवृत्त) स्वास्थ्य संबंधी परेशानी से जूझ रहे थे। कर्नल मलिक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं गंभीर रूप से बीमार था और मेरे बेटे ने मुझे लीलावती अस्पताल ले जाने का फैसला किया, लेकिन भारी ट्रैफिक के कारण एक इंच भी हम आगे नहीं बढ़ पा रहे थे।

उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने दोपहिया सवारों से मदद की गुहार लगाई क्योंकि वे ट्रैफिक में मुझे तेजी से अस्पताल ले जा सकते थे, लेकिन कोई राहगीर नहीं रुका। मलिक ने आगे बताया कि एक डिलीवरी बॉय दयालु था और वह तुरंत मुझे अस्पताल ले जाने के लिए तैयार हो गया।

उन्होंने बताया कि बार-बार चिल्लाते हुए मृणाल किरदत ने अन्य मोटर चालकों को रास्ता देने के लिए कहा और आखिरकार हम अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने कहा कि मृणाल ने अस्पताल के कर्मचारियों को तुरंत मेरी स्थिति गंभीर होने की सूचना दी और इलाज जल्द से जल्द शुरू करने के लिए कहा। किरदत को लेफ्टिनेंट जनरल एचएस कहलों ने इस नेक काम के लिए सम्मानित किया।

भाषा

संतोष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments