नयी दि्ल्ली, 14 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की कृ्ष्णा-गोदावरी बेसिन की केजी-डी5 परियोजना से तेल एवं प्राकृतिक गैस का उत्पादन वर्ष 2023-24 में शीर्ष स्तर पर पहुंचने की संभावना है।
ओएनजीसी के निदेशक (तटीय) एवं अंतरिम वित्त निदेशक अनुराग शर्मा ने सोमवार को एक निवेशक बैठक में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि केजी-डी5 से तेल एवं प्राकृतिक गैस का उत्पादन बढ़ने से कंपनी के कुल उत्पादन में गिरावट का दौर थामने में मदद मिलेगी।
इस परियोजना से तेल एवं गैस का उत्पादन तय लक्ष्य से पीछे चल रहा है। पहले कंपनी ने डी-5 परियोजना के संकुल-2 ब्लॉक से गैस उत्पादन जून 2019 में शुरू करने की योजना रखी थी। इसके अलावा तेल उत्पादन मार्च 2020 में शुरू करने की तैयारी की गई थी। लेकिन महामारी की वजह से पैदा हुई आपूर्ति चुनौतियों के चलते इन दोनों लक्ष्यों को चुपचाप वर्ष 2021 के अंत तक खिसका दिया गया।
लेकिन अभी तक इस परियोजना से उत्पादन शुरू नहीं हो पाया है। तेल उत्पादन की शुरुआत को ओएनजीसी ने आगे बढ़ाकर वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही कर दिया है। वहीं गैस उत्पादन की समयसीमा मई 2023 कर दी गई है।
शर्मा ने कहा कि इस ब्लॉक से फिलहाल 6 लाख घन मीटर प्रतिदिन का उत्पादन हो रहा है और अगले महीने तीसरा कुआं चालू होने पर 17.5 लाख घन मीटर प्रतिदिन की क्षमता बढ़ जाएगी।
उन्होंने उम्मीद जताई कि वित्त वर्ष 2023-24 में केजी-डी5 परियोजना से कुल तेल उत्पादन बढ़कर 44,000 बैरल प्रतिदिन और गैस उत्पादन 104.1 लाख घन मीटर प्रतिदिन हो जाएगा।
शर्मा ने कहा कि इस परियोजना से जुड़ी कुछ समस्याएं रही हैं जिन्हें दूर करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में उत्पादन वृद्धि का दौर शुरू हो जाएगा।
भाषा
प्रेम रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.