नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) देश में कोयला उत्पादन जनवरी 2022 के दौरान 6.13 प्रतिशत बढ़कर 7.95 करोड़ टन पर पहुंच गया। सरकार ने सोमवार को यह जानकारी दी।
देश में जनवरी 2020 के दौरान कोयला उत्पादन 7.5 करोड़ टन था।
कोयला मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘जनवरी 2022 के दौरान जनवरी 2020 की तुलना में देश का कोयला उत्पादन 6.13 प्रतिशत बढ़कर 7.96 करोड़ टन पर पहुंच गया।’
मंत्रालय के अनुसार, ‘कोविड-19 महामारी के कारण वित्त वर्ष 2020-21 को असामान्य माना गया है। इसलिए वित्त वर्ष 2022 के कोयले उत्पादन की तुलना वित्त वर्ष 2019-20 से की गई है।’
कोयला मंत्रालय के अनंतिम आंकड़ों के अनुसार कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने इस वर्ष जनवरी के दौरान 6.45 करोड़ टन कोयले का उत्पादन कर 2.35 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.