scorecardresearch
Monday, 13 January, 2025
होमदेशअर्थजगतजम्मू-कश्मीर में 22 बिजली पारेषण, वितरण परियोजनाओं का उद्घाटन

जम्मू-कश्मीर में 22 बिजली पारेषण, वितरण परियोजनाओं का उद्घाटन

Text Size:

जम्मू, 14 फरवरी (भाषा) जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को प्रदेश में 22 बिजली पारेषण और वितरण परियोजनाओं का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं की कुल लागत 216 करोड़ रुपये है और इससे केंद्र शासित प्रदेश की बिजली की कमी की समस्या दूर होगी।

सिन्हा ने एक ट्वीट में कहा, ‘इन परियोजनाओं से जम्मू, सांबा, हीरानगर, कठुआ, उधमपुर और आसपास के क्षेत्रों के उपभोक्ताओं के लिए बिजली आपूर्ति में सुधार और क्षमता में में वृद्धि होगी।’

उन्होंने कहा कि बिजली की मौजूदा कमी को दूर करने और जम्मू-कश्मीर की अर्थव्यवस्था की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रशासन पारेषण और वितरण परियोजनाओं का उन्नयन कर रहा है।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments