scorecardresearch
Wednesday, 1 January, 2025
होमदेशअर्थजगतइल्कर आयसी एयर इंडिया के सीईओ, प्रबंध निदेशक नियुक्त

इल्कर आयसी एयर इंडिया के सीईओ, प्रबंध निदेशक नियुक्त

Text Size:

मुंबई, 14 फरवरी (भाषा) टाटा संस ने तुर्की एयरलाइंस के पूर्व चेयरमैन इल्कर आयसी को अपनी विमानन कंपनी एयर इंडिया का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया है।

टाटा संस ने सोमवार को एक बयान में कहा कि एयर इंडिया के निदेशक मंडल ने आयसी की उम्मीदवारी पर चर्चा करने के लिए सोमवार दोपहर एक बैठक आयोजित की। बैठक में आयसी की नियुक्ति को मंजूरी दी गई। यह नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है।

कंपनी के बयान के अनुसार बैठक में टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को मंजूरी के लिए विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया गया।

बयान में कहा गया कि आयसी की नए पद पर नियुक्ति नियामकों की मंजूरी के अधीन है। वह इस साल एक अप्रैल या उससे पहले अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

चंद्रशेखरन ने कहा, ‘आयसी विमानन उद्योग क्षेत्र के बड़े जानकार हैं। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान विमानन कंपनी तुर्की एयरलाइंस को सफलता की तरफ ले जाने का नेतृत्व किया। हमें टाटा समूह में इल्कर का स्वागत करते हुए खुशी हो रही है। हमें भरोसा है कि वे एयर इंडिया को नए युग में ले जाएंगे।’

आयसी ने कहा, ‘मैं एक प्रतिष्ठित विमानन कंपनी का नेतृत्व करने और टाटा समूह में शामिल होने पर प्रसन्न और सम्मानित महसूस कर रहा हूं।’

उन्होंने कहा, ‘एयर इंडिया में अपने सहयोगियों और टाटा समूह के नेतृत्व के साथ मिलकर काम करते हुए हम एयर इंडिया की मजबूत विरासत का उपयोग कर इसे दुनिया की सर्वश्रेष्ठ विमान कंपनियों में से एक बनाएंगे।’

गौरतलब है कि सरकार ने पिछले साल आठ अक्टूबर को एयर इंडिया को टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की अनुषंगी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपये में बेच दिया था।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments