scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशओडिशा में कोरोना वायरस के 859 नए मामले, 20 की मौत

ओडिशा में कोरोना वायरस के 859 नए मामले, 20 की मौत

Text Size:

भुवनेश्वर, 14 फरवरी (भाषा) ओडिशा में सोमवार को कोरोना वायरस के 859 नए मरीजों की पुष्टि हुई जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 12,78,121 पहुंच गए।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में बताया कि 20 और संक्रमितों के दम तोड़ने के बाद मृतक संख्या 8904 पहुंच गई है। 859 नए मामलों में से 172 बच्चे हैं।

रविवार को राज्य में कोविड-19 के 1148 मामले मिले थे और 22 लोगों की जान गई थी। बहरहाल, पिछले 24 घंटे में 1845 और मरीज संक्रमण से उबरे हैं जिसके अबतक संक्रमण मुक्त हो चुके लोगों की तादाद 12,57,840 पहुंच गई है।

ओडिशा में 11,324 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं जिनमें से 2041 खुर्दा जिले में हैं।

भाषा नोमान मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments