scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशअर्थजगतरुपये में लगातार पांचवें दिन गिरावट, डॉलर के मुकाबले 22 पैसे और टूटा

रुपये में लगातार पांचवें दिन गिरावट, डॉलर के मुकाबले 22 पैसे और टूटा

Text Size:

मुंबई, 14 फरवरी (भाषा) अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर सोमवार को 22 पैसे टूटकर 75.58 (अस्थायी) पर बंद हुई। यूक्रेन को लेकर वैश्विक स्तर पर तनाव के बीच निवेशक सुरक्षित कही जाने वाली संपत्तियों में निवेश को तरजीह दे रहे हैं, जिसका असर रुपये पर पड़ा।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, घरेलू शेयर बाजारों में नरम रुख और कच्चे तेल के दाम में तेजी का भी घरेलू मुद्रा पर प्रतिकूल असर पड़ा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 75.53 पर खुला और कारोबार के दौरान ऊंचे में 75.37 और नीचे में 75.64 तक गया।

अंत में यह पिछले सप्ताह शुक्रवार के बंद भाव के मुकाबले 22 पैसे टूटकर 75.58 पर बंद हुआ। यह लगातार पांचवां कारोबारी सत्र है, जब रुपया नीचे आया है।

शुक्रवार को रुपया 21 पैसे टूटकर 75.36 पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती को बताने वाला डॉलर सूचकांक 0.13 प्रतिशत की बढ़त के साथ 96.21 पर पहुंच गया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 1,747.05 अंक यानी तीन प्रतिशत लुढ़ककर 56,405.84 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा का भाव 0.35 प्रतिशत टूटकर 94.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments