नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) से तेजस विमानों के लिए कॉम्पैक्ट हीट एक्सचेंजर सेट की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है।
भेल ने सोमवार को एक बयान में कहा, ‘भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स से 83 एलसीए तेजस एमके1ए विमानों के लिए कॉम्पैक्ट हीट एक्सचेंजर सेट की आपूर्ति के लिए ऑर्डर मिला है।’
कंपनी के अनुसार इस आर्डर में एचएएल द्वारा निर्मित किए जा रहे हल्के लड़ाकू विमान तेजस में फिट किए जाने वाले कॉम्पैक्ट हीट एक्सचेंजर के निर्माण, संयोजन, परीक्षण और आपूर्ति शामिल है।
भेल का विशाखापत्तनम में स्थित हेवी प्लेट्स एंड वेसल्स प्लांट (एचपीवीपी) वर्ष 1996 से एचएएल को एलसीए तेजस के लिए हीट एक्सचेंजर का एकमात्र आपूर्तिकर्ता है।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.