नई दिल्लीः कानपुर देहात में एक रैली को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए इसके नेताओं को ‘तमंचावादी’ और ‘परिवारवादी’ कहा.
उन्होंने कहा, ‘राज्य के प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनवाया जा रहा है. जो लोग अपने को समाजवादी कहते हैं वे मूलतः तमंचावादी और परिवारवादी हैं.’
इसके बाद योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश का विकास हुआ है और किसानों में खुशहाली आई है.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘आप लोगों ने बीजेपी का समर्थन किया और 2017 के विधानसभा चुनाव में हमें बहुमत दिया. 2017 के बाद आपने जरूर देखा होगा कि यूपी में कानून व्यवस्था बेहतर हो गई है और महिलाएं अब अपने को सुरक्षित महसूस करती हैं.’
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार वास्तव में मददगार है और राज्य में तमाम रोजगार के अवसर पैदा किए जा रहे हैं.
उन्होंने रविवार को कहा था कि लोकतंत्र में अगर कोई जनता की भावनाओं का अनादर करता है और सरकारी स्कीमों को जनता का चेहरा, जाति और धर्म देखकर देता है तो इससे ज्यादा लोकतंत्र का मजाक कुछ नहीं हो सकता.
यह भी पढ़ेंः चूक गए तो उत्तर प्रदेश को कश्मीर, बंगाल और केरल बनते देर नहीं लगेगी: योगी आदित्यनाथ