मुंबई, 14 फरवरी (भाषा) फोर्स मोटर्स ने केरल पुलिस को सीमा पर गश्त और अन्य संबंधित गतिविधियों के लिए 49 गुरखा एसयूवी की आपूर्ति की है। पुणे की वाहन कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने कहा कि इस वाहन को 11 फरवरी को केरल पुलिस के बेड़े में शामिल किया गया।
कंपनी ने बताया कि उसे प्रतिस्पर्धी बोली में राज्य सरकार से गुरखा एसयूवी की आपूर्ति का ऑर्डर मिला था।
फोर्स मोटर्स में गुरखा बिक्री प्रमुख एन शंकर ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि केरल के पुलिस विभाग ने गुरखा में भरोसा जताया है। हम पुलिस बल के लिए देश में बने विशेष वाहनों का विनिर्माण करना चाहते हैं और यह इसी दिशा में एक छोटी लेकिन उल्लेखनीय पहल है।’’
भाषा अजय अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.