नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए हैं।
आईपीओ दस्तावेजों के अनुसार, कंपनी आईपीओ के तहत 2,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी के प्रवर्तक और मौजूदा निवेशक 5.95 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।
बाजार सूत्रों का कहना है कि आईपीओ का आकार 5,000 करोड़ रुपये का होगा। दस्तावेजों के अनुसार, नए शेयरों से प्राप्त राशि में से 1,166 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज के भुगतान में किया जाएगा। 75.2 करोड़ रुपये की राशि कंपनी अपनी रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण जर्मनी, अमेरिका और थाइलैंड की अनुषंगियों में लगाएगी।
इसके अलावा 60 करोड़ रुपये कंपनी की ब्रिटेन स्थित इकाई में डाले जाएंगे।
भाषा अजय अजय पाण्डेय
पाण्डेय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.