scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशनिर्माणाधीन मंदिर में बल्ली टूटने से दो मजदूरों की मौत, तीन घायल

निर्माणाधीन मंदिर में बल्ली टूटने से दो मजदूरों की मौत, तीन घायल

Text Size:

जयपुर, 13 फरवरी (भाषा) राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी थाना क्षेत्र के मातृकुंडिया में रविवार सुबह एक निर्माणाधीन मंदिर में लकड़ी के बल्ली फंटे के टूट जाने से पांच मजदूर गिर गये। दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गये।

थानाधिकारी शिवलाल मीणा ने बताया कि जाट समाज के निर्माणाधीन मंदिर में लकडी के बल्ली फंटे पर काम कर रहे पांच मजदूर बल्लियों के टूटने से गिर गये जिससे दो मजदूर कालूराम गरासिया (23) और राजू (25) की मौत हो गई। तीन अन्य मजदूर घायल हो गये।

उन्होंने बताया कि घायलों को उपचार के लिये चित्तौड़गढ़ राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है।

उन्होंने बताया कि मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों के यहां पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

भाषा कुंज कुंज संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments