scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेश‘बेरोजगारी के आपातकाल’ के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार: राहुल गांधी

‘बेरोजगारी के आपातकाल’ के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार: राहुल गांधी

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बेरोजगारी के कारण पिछले कुछ वर्षों में हजारों लोगों के आत्महत्या करने से संबंधित खबर को लेकर शनिवार को सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘बेरोजगारी के आपातकाल’ के लिए मौजूदा सरकार जिम्मेदार है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘बेरोज़गारी के कारण आत्महत्या बढ़ीं और बेरोज़गारी किसके कारण बढ़ी? केंद्र सरकार इस बेरोज़गारी आपातकाल के लिए ज़िम्मेदार है।’’

सरकार ने गत बुधवार को कहा कि 2018 से 2020 के बीच 16,000 से अधिक लोगों ने दिवालिया होने या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या कर ली जबकि 9,140 लोगों ने बेरोजगारी के चलते अपनी जान दे दी।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2020 में 5,213 लोगों ने दिवालियापन या कर्ज में डूबे होने के कारण आत्महत्या की जबकि 2019 में यह संख्या 5,908 और 2018 में 4,970 थी।

भाषा हक

हक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments