scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशतमिलनाडु में नर्सरी के बच्चों के लिए 16 फरवरी से खुलेंगे स्कूल

तमिलनाडु में नर्सरी के बच्चों के लिए 16 फरवरी से खुलेंगे स्कूल

Text Size:

चेन्नई, 12 फरवरी (भाषा) तमिलनाडु में नर्सरी और प्ले स्कूल 16 फरवरी से फिर से खुलेंगे। राज्य में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की अध्यक्षता में हुई एक उच्च स्तरीय बैठक के बाद शनिवार को सरकार ने इसकी घोषणा की।

कोविड-19 महामारी के कारण लगभग दो वर्षों के अंतराल के बाद नर्सरी कक्षाओं के बच्चे फिर से स्कूल जा सकेंगे। राज्य सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू किए गए कई प्रकार के प्रतिबंधों को हटा लिया है, जिसके तहत प्रदर्शनियों के आयोजन की भी अनुमति दी गयी है।

सरकार की ओर से जारी ताजा अधिसूचना के मुताबिक नये प्रतिबंध 16 फरवरी से दो मार्च तक लागू रहेंगे। राज्य में अब शादी समारोह समेत अन्य कार्यक्रमों में 200 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गयी है जबकि अंत्येष्टि में 100 लोगों को शामिल होने की अनुमति होगी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यहां कहा गया है कि सामाजिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक कार्यक्रमों से संबंधित सभाओं पर प्रतिबंध जारी रहेगा।

सचिवालय में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्य सचिव वी इराई अंबू और राज्य के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

गौरतलब है कि राज्य में एक फरवरी से कॉलेज और पहली से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पहले ही ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।

भाषा रवि कांत माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments