त्रिशूर (केरल), 12 फरवरी (भाषा) त्रिशूर में पुडुक्कड रेलवे स्टेशन के पास एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने के एक दिन बाद शनिवार को यहां पुडुक्कड-इरिन्जालकुदा डबल लाइन पर ट्रेन परिचालन आरंभ हो गया।
पटरी से उतरी मालगाड़ी सोमवार को हटा दी गई और मरम्मत का कार्य शुरू किया गया।
दक्षिण रेलवे की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया, “पुडुक्कड-इरिन्जालकुदा डबल लाइन खंड पर ट्रेन का सामान्य परिचालन आरंभ हो गया है।’’
इसमें बताया कि कि रेलगाड़ियों के परिचालन में देरी के कारण शनिवार को कुछ ट्रेन के समय में बदलाव किया गया है।
तिरुवनंतपुरम सेंट्रल-एमजीआर चेन्नई सेंट्रल मेल, कोचुवेली-मैसूर डेली एक्सप्रेस और तिरुवनंतपुरम सेंट्रल- मेंगलुरु सेंट्रल मालाबार एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है।
बयान में कहा गया है कि अलपुझा-कन्नूर एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस और कन्नूर-अलपुझा एक्जीक्यूटिव एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है।
पुडुक्कड रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को मालगाड़ी के पटरी से उतरने के बाद एर्णाकुलम त्रिशूर मार्ग पर ट्रेन सेवाएं आंशिक रूप से बाधित हुई थीं।
भाषा सिम्मी उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.