scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशमध्य प्रदेश में रेलवे पुल की मिट्टी धंसने से दो लोगों की मौत

मध्य प्रदेश में रेलवे पुल की मिट्टी धंसने से दो लोगों की मौत

Text Size:

सागर, 12 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक निर्माणाधीन रेल पुल की मिट्टी गिरने से दो रेलवे कर्मचारियों की मौत हो गई और तीन मजदूर घायल हो गए।

खुरई के पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (एसडीओपी) सुमित केरकेट्टा ने शनिवार को बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे सागर और बीना स्टेशन के बीच सुमरेरी रेलवे स्टेशन के पास हुई है।

उन्होंने बताया कि अंडर ब्रिज के निर्माण में इस्तेमाल की जा रही मिट्टी ढ़ह कर गिर गई , जिससे मजदूर और रेलवे कर्मचारी उसके नीचे दब गए।

अधिकारी ने कहा कि सूचना मिलने पर पुलिस और रेलवे के बचाव दल मौके पर पहुंचे और मलबे में दबे लोगों को बचाने में जुट गए।

खुरई देहात पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र राजावत ने बताया कि इस घटना में स्थाई मार्ग निरीक्षक सुखराम अहिरवार (45), और वरिष्ठ खंड अभियंता रामसहायता मीणा (49) की मौत हो गयी जबकि तीन मजदूर घायल हो गए।

अधिकारियों के मुताबिक शनिवार तड़के करीब दो बजे मार्ग पर रेल यातायात बहाल कर दिया गया।

भाषा सं दिमो राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments