संबलपुर (ओडिशा), 12 फरवरी (भाषा) ओडिशा के संबलपुर में 16वीं शताब्दी के समलेश्वरी मंदिर के सामने स्थित 125 साल पुरानी गोशाला को, मंदिर के सौंदर्यीकरण और मरम्मत चलते, स्थानांतरित किया जा रहा है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
संबलपुर नगर निगम आयुक्त प्रदीप कुमार साहू ने बताया कि ओडिशा सरकार की ‘समलेश्वरी मंदिर क्षेत्र प्रबंधन और स्थानीय आर्थिक पहल’ (समलेई) योजना के क्रियान्वयन के लिए श्रीकृष्ण गोशाला के स्थानांतरण का काम शुक्रवार को शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि गायों की देखभाल के उद्देश्य से इस गोशाला को 1896 में परमार्थ कार्य करने वालों के एक समूह ने स्थापित किया था।
साहू ने कहा कि इस गोशाला में अब 500 गाएं हैं और इसके स्थानांतरण में चार दिन का समय लगेगा। उन्होंने कहा कि संबलपुर के पुटपाली इलाके में नई गोशाला स्थापित की जाएगी।
भाषा यश रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.