scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशजेएलएन स्टेडियम में 25 फरवरी से 12 मार्च तक आम्बेडकर के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन होगा: केजरीवाल

जेएलएन स्टेडियम में 25 फरवरी से 12 मार्च तक आम्बेडकर के जीवन पर आधारित नाटक का मंचन होगा: केजरीवाल

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 फरवरी (भाषा) दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को बताया कि दिल्ली सरकार यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 25 फरवरी से 12 मार्च तक समाज सुधारक बी आर आम्बेडकर के जीवन पर आधारित एक नाटक के बड़े पैमाने पर मंचन का आयोजन करेगी।

इससे पहले, इस नाटक का मंचन पांच जनवरी से किए जाने की योजना थी, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

केजरीवाल ने बताया कि अभिनेता रोनित रॉय बी आर आम्बेडकर की भूमिका निभाएंगे। इस नाटक का मंचन घूमने वाले 40 फुट के आकार के मंच पर किया जाएगा।

उन्होंने दावा किया, ‘‘यह इस स्तर पर दुनिया में संभवत: सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा।’’

मुख्यमंत्री ने स्वयं को आम्बेडर का ‘‘भक्त’’ बताया और कहा कि वह उनकी पूजा करते हैं, क्योंकि उन्होंने गरीब के लिए पूरा जीवन संघर्ष किया।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘बाबासाहेब आम्बेडकर को हमारे देश के अब तक के सबसे बड़े नेताओं में से एक माना जाता है। उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्षों का सामना किया और उनकी जीत के बारे में सीखना वास्तव में हमें प्रेरित करता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उनके दुनियाभर में करोड़ों प्रशंसक और भक्त हैं और मैं उनमें से एक हूं। मैं बाबासाहेब आम्बेडकर की पूजा करता हूं। उन्होंने पूरे जीवन संघर्ष किया और सभी बाधाओं के बावजूद उन्होंने गरीबों तथा वंचितों के अधिकारों की रक्षा की तथा उनके लिए लड़ाई लड़ी। बचपन गरीबी में बीतने के बावजूद उन्होंने भारत का पहला विधि मंत्री और हमारे संविधान को लिखकर अपने आप को साबित किया।’’

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनका नाटक विशेष ध्यान आकर्षित करेगा और लोगों को बड़ी संख्या में आने और ‘‘बाबासाहेब आम्बेडकर के जीवन से प्रेरणा लेने’’ के लिए प्रेरित करेगा।

नाटक का मंचन रोजाना शाम चार बजे और शाम सात बजे किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि इस नाटक के लिए टिकट नि:शुल्क दिए जाएंगे, लेकिन सीट की सीमित संख्या के कारण उन्हें पहले से बुक कराना होगा।

भाषा गोला पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments