scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशनोएडा : सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद

नोएडा : सोशल मीडिया पर लिखे पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद

Text Size:

नोएडा (उप्र), 12 फरवरी (भाषा) नोएडा के सेक्टर 63 क्षेत्र में चोटपुर कॉलोनी में सोशल मीडिया पर लिखे गए पोस्ट को लेकर दो समुदायों के बीच विवाद हो गया। इस संबंध में 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) इला मारन ने बताया कि 10 फरवरी को मतदान के बाद चोटपुर कॉलोनी में रहने वाले वीरेंद्र चौधरी नामक व्यक्ति ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी के जीतने का स्टेटस लगाया, जिस पर कॉलोनी के ही पाशा नामक युवक ने अपशब्द लिख दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया तथा मारपीट हुई।

उन्होंने बताया कि बीती रात को पाशा ने वीरेंद्र चौधरी पक्ष के लोगों को हिंडन नदी के सजवान नगर के पास बातचीत करने के लिए बुलाया। वहां पर भी दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। उन्होंने बताया कि इस घटना को लेकर कुछ लोग सेक्टर 63 में पुलिस थाना पहुंचे तथा मामले की शिकायत की।

अधिकारी ने बताया कि पाशा सहित 15 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है। कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

भाषा सं सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments