scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशअर्थजगतवित्त मंत्री ने 'पंचतंत्र' पर पहला रंगीन स्मृति सिक्का जारी किया

वित्त मंत्री ने ‘पंचतंत्र’ पर पहला रंगीन स्मृति सिक्का जारी किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (भाषा) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लि. (एसपीएमसीआईएल) के 17वें स्थापना दिवस पर ‘पंचतंत्र’ पर पहला रंगीन स्मृति सिक्का जारी किया।

वित्त मंत्री ने अपने संबोधन में प्रौद्योगिकी-आधारित अर्थव्यवस्था के लिये कौशल बढ़ाने और नये कौशल हासिल करने तथा उन्नयन पर जोर दिया।

उन्होंने उत्पादों की गुणवत्ता तथा मुद्रा एवं अन्य सरकारी उत्पादों के प्रमुख उत्पादक के रूप में एसपीएमसीआईएल ब्रांड पर भी जोर दिया।

वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार इस मौके पर आर्थिक मामलों के सचिव अजय सेठ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments