scorecardresearch
Wednesday, 25 December, 2024
होमदेशमप्र : एटीएम में कैश डालने गये दल पर गोलीबारी, सुरक्षा गार्ड की मौत, दो कर्मचारी घायल

मप्र : एटीएम में कैश डालने गये दल पर गोलीबारी, सुरक्षा गार्ड की मौत, दो कर्मचारी घायल

Text Size:

जबलपुर (मप्र), 11 फरवरी (भाषा) मध्यप्रदेश के जबलपुर के एक एटीएम में शुक्रवार को कैश डालने गई एक निजी कंपनी के दल पर अज्ञात बदमाशों ने दिनदहाड़े गोलीबारी कर दी। इससे दल के एक सुरक्षा गार्ड की मौत हो गई और दो अन्य कर्मचारी घायल हो गये। इसके बाद लुटेरे उनसे कैश बॉक्स लेकर मौके से फरार हो गये।

यह घटना जबलपुर के गौरा बाजार थानान्तर्गत तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा के एटीएम में दोपहर करीब दो बजे उस वक्त हुई, जब एक निजी कंपनी के कर्मचारी इस एटीएम में रुपये डालने आये थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) गोपाल खांडेल ने बताया कि इस घटना में राज बहादुर पटेल (45) की मौत हो गई, जबकि अभिलाश यादव एवं राज सिंह घायल हुए हैं।

उन्होंने कहा कि जैसे ही एक निजी कंपनी के ये कर्मचारी कैश बॉक्स के साथ बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में नकदी डालने के लिए अंदर गये, उसी वक्त वहां पहले से मौजूद एक बदमाश ने इस टीम पर पिस्तौल से गोलियां चलाई और उन्हें घायल कर दिया। इसके बाद उसने इन कर्मचारियों से कैश बॉक्स छीन लिया। खांडेल ने बताया कि कि बदमाश ने टीम पर करीब 5 से 6 राउंड गोलियां चलाईं। इसके बाद बदमाश कैश बॉक्स को लेकर अपने एक साथी के साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि लूटे गए इस कैश बॉक्स में करीब 10 से 20 लाख रुपये रहे होगें।

हालांकि, एटीएम में कैश डालने वाली कंपनी अभी इसका आंकलन कर रही है कि कुल कितने रुपयों की लूट हुई। खांडेल ने बताया कि घटना के बाद तीनों घायल कर्मचारियों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने सुरक्षा गार्ड राज बहादुर पटेल को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों का पता लगाने के लिए आसपास के स्थानों के साथ-साथ इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है।

भाषा सं रावतरावत रावत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments