जयपुर, 11 फरवरी (भाषा) राजस्थान की टोंक जिला पुलिस ने दुपहिया वाहनों की डीलरशिप देने का झांसा देकर निवाई के एक व्यापारी से 10.41 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
टोंक के पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि निवाई कस्बे के व्यापारी तेजकरण जैन ने ऑनलाइन ठगी होने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के मुताबिक साइबर अपराधियों द्वारा ओला कंपनी का मैनेजर बनकर इलेक्ट्रिक बैटरी चालित दुपहिया वाहनों की डीलरशिप देने का झांसा देकर जैन से 10.41 लाख रुपये की ठगी की गई।
घटना के खुलासे के लिए गठित विशेष टीम ने संदिग्ध बैंक खाते व मोबाइल नंबरों की डिटेल प्राप्त कर बृहस्पतिवार को बिहार के जिला शेखपुर निवासी नीतीश (25), आशीष रंजन उर्फ धुरी (21), सुनील कुमार (37) व नालंदा निवासी शशिकांत (22) को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह फर्जी सिम कार्ड और बैंक में फर्जी खाता खुलवाकर लोगों को प्रलोभन देकर ऑनलाइन ठगी की वारदात करते हैं। फिलहाल पुलिस ठगी की रकम की बरामदगी एवं अन्य वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ कर रही है।
भाषा पृथ्वी कुंज कुंज बिहारी संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.