मेलबर्न, 11 फरवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शुक्रवार को यहां प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड के दौरे के दौरान अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष मारिस पायने को भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली द्वारा हस्ताक्षरित एक क्रिकेट बैट भेंट किया।
क्वाड विदेश मंत्रियों की महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेने वाले जयशंकर ने पायने, अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और जापानी विदेश मंत्री हयाशी योशिमासा के साथ ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े और सबसे प्रतिष्ठित खेल स्टेडियम का दौरा करने के बाद कहा, “एक व्यस्त दिन के लिए उपयुक्त अंत”।
पायने ने क्वाड के विदेश मंत्रियों की मेजबानी की।
विदेश मंत्री के तौर पर अपने पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंचे जयशंकर ने एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया, “क्वाड के विदेश मंत्रियों ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड का दौरा किया। मारिस पायने को विराट कोहली के हस्ताक्षर वाला एक बल्ला भेंट किया।”
हिंद-प्रशांत क्षेत्र में आक्रामक रुख रखने वाले चीन को एक स्पष्ट संदेश देते हुए जयशंकर ने कहा, “निष्पक्ष खेल और खेल के नियमों का संदेश।”
हाल में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने वाले 33 वर्षीय कोहली 68 मैचों में 40 जीत के साथ सबसे सफल भारतीय टेस्ट कप्तान हैं।
भाषा
प्रशांत पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.