scorecardresearch
Tuesday, 24 December, 2024
होमदेशगोवा सरकार ने प्रधानमंत्री के लिए 24 घंटे में बनाया हेलीपैड, 20 साल में भी नहीं बना बस स्टॉप: केजरीवाल

गोवा सरकार ने प्रधानमंत्री के लिए 24 घंटे में बनाया हेलीपैड, 20 साल में भी नहीं बना बस स्टॉप: केजरीवाल

Text Size:

पणजी, 11 फरवरी (भाषा) आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को दावा किया कि गोवा सरकार ने 24 घंटे के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के लिए एक हेलीपैड बनाया लेकिन उसी स्थान के पास 20 साल में एक बस स्टॉप नहीं बन पाया है।

पणजी में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार में विकास के इरादे की कमी है। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को होने वाला राज्य विधानसभा चुनाव कोई साधारण चुनाव नहीं है, यह गोवा के लिए परिवर्तन का मौका है। यह चुनाव गोवा के वर्तमान और भविष्य को बदल सकता है।

उन्होंने दावा किया कि राज्य सरकार में विकास की मंशा नहीं है। केजरीवाल ने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को गोवा आए तो 24 घंटे के भीतर उनके लिए एक नया हेलीपैड बनाया गया। आप नेता ने कहा, ‘‘हम उनकी आलोचना नहीं कर रहे हैं, लेकिन हमने एक विडंबना देखी है। विडंबना यह है कि प्रधानमंत्री के हेलीपैड की जगह के ठीक बगल में एक बस स्टॉप बनाया जाना था और यह 20 वर्षों में भी नहीं बन पाया है।’’

उन्होंने कहा कि आप गोवावासियों को आश्वस्त करना चाहती है कि जब सरकार की मंशा हो तो वह कुछ भी कर सकती है और जो चाहे कर सकती है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा ने गोवा के लिए कुछ नहीं किया।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘गोवा के लोगों ने कांग्रेस को 27 साल और भाजपा को 15 साल दिए। इन पार्टियों ने गोवा के लिए कुछ नहीं किया। इसके विपरीत उन्होंने केवल राज्य को लूटने के लिए मिलकर काम किया।’’ उन्होंने दावा किया कि गोवा की सड़कें बदहाल हैं, पानी की कमी है, बिजली गुल है, युवा बेरोजगार हैं और स्वास्थ्य तथा शिक्षा सेवाएं चरमरा गई हैं।

भाषा आशीष उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments