scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशकर्नाटक में हुए हिजाब विवाद को लेकर क्या सोचते हैं बॉलीवुड के स्टार्स

कर्नाटक में हुए हिजाब विवाद को लेकर क्या सोचते हैं बॉलीवुड के स्टार्स

बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा, हेमा मालिनी, स्वरा भास्कर, कंगना रनौत और राइटर जावेद अख्तर सहित तमाम लोगों ने इस मामले पर रिएक्शन दिया है.

Text Size:

नई दिल्ली : कर्नाटक का हिजाब विवाद ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. इस संदर्भ में बॉलीवुड के स्टार्स भी इस मामले पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा, हेमा मालिनी, स्वरा भास्कर, कंगना रनौत और राइटर जावेद अख्तर सहित तमाम लोगों ने इस मामले पर रिएक्शन दिया है.

ऋचा चड्ढा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है, ‘अपने लड़कों को बेहतर तरीके से आगे बढ़ाएं. कायरों का एक झुंड अकेली छात्रा पर हमला करने को गर्व समझ रहा है. लूजर्स क्या हैं, ये शर्मनाक है. आने वाले कुछ सालों में ये सभी जॉबलेस, निराश और दरिद्र हो जाएंगे। क्या है गरीब परवरिश. ऐसों के लिए कोई सहानुभूति नहीं कोई मुक्ति नहीं. मैं इस तरह की घटनाओं पर थूकती हूं.’

स्वरा भास्कर ने ट्विटर हैंडल पर दो ट्वीट किए. उन्होंने कर्नाटक की घटना को शर्मनाक बताया और इसके साथ ही छात्रा को घेरने वाले लड़कों को भेड़िया बताया है.

जाने-माने गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैं कभी भी हिजाब या बुर्का के पक्ष में नहीं रहा. मैं अब भी उस पर कायम हूं, लेकिन साथ ही मुझे गुंडों की इन भीड़ पर गुस्सा आता है जो लड़कियों के एक छोटे समूह को डराने की असफल कोशिश कर रहे हैं. क्या ये मर्दानगी है. अफसोस की बात है.

बीजेपी एमपी हेमा मालिनी ने कर्नाटक हिजाब मामले पर कहा था कि, ‘स्कूल शिक्षा के लिए हैं यहां धार्मिक मुद्दा मत बनाइए. हर स्कूल की अपनी यूनिफॉर्म है जिसका सम्मान किया जाना चाहिए. आपको जो भी पहनना है स्कूल के बाहर पहनिए.’

 

‘मसान’ और ‘अजीब दास्तां’ जैसी फिल्मों के डायरेक्टर नीरज घेवान ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘नरसंहार दरवाजे पर है. यह सिर्फ मुसलमानों और दलितों पर नहीं है कि वे खुद के लिए लड़ें. प्रगतिशील हितैषी हिंदुओं को अपने भीतर की नफरत को दूर करना होगा, इन घटनाओं पर कार्रवाई की मांग करनी। आपके मौन रहने का कोई मतलब नहीं है.’

वहीं, कंगना ने इंस्टाग्राम पर आनंद रंगनाथन का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि’, ‘अगर आपको हिम्मत दिखानी है तो अफगानिस्तान में बुर्का न पहनकर दिखाओ. अपने को आज़ाद करना सीखो कैद करना नहीं.’

share & View comments