scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमविदेशजयशंकर ने क्वाड बैठक से पहले आस्ट्रेलिया में अपने जापानी समकक्ष के साथ बैठक की

जयशंकर ने क्वाड बैठक से पहले आस्ट्रेलिया में अपने जापानी समकक्ष के साथ बैठक की

Text Size:

मेलबर्न, 11 फरवरी (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर और उनके जापानी समकक्ष योशिमासा हयाशी ने शुक्रवार को यहां बैठक की और परस्पर हित के कई द्विपक्षीय एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

उनकी यह बैठक यहां क्वाड विदेश मंत्रियों की बैठक से पहले हुई।

विदेश मंत्री के तौर पर जयशंकर की आस्ट्रेलिया की यह पहली यात्रा है। वह क्वाड बैठक से अलग 12वीं भारत-आस्ट्रेलिया विदेश मंत्रियों की रुपरेखा वार्ता की अपनी आस्ट्रेलियाई समकक्ष मारिस पायने के साथ सह-अध्यक्षता करेंगे।

जयशंकर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘विदेश मंत्री हयाशी से मिल कर अच्छा लगा। हम अपने नेताओं की वार्षिक शिखर वार्ता के लिए तैयार हैं। ’’

इससे पहले जयशंकर और हयाशी ने 14 जनवरी को फोन पर बात की थी जिसमें दोनों मंत्रियों ने जापान-भारत संबंधों पर अपने विचारों का आदान प्रदान किया था। इस साल दोनों देशों ने अपने बीच कूटनीतिक संबंधों की स्थापना के 70 साल पूरे किए हैं।

भाषा

सुभाष मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments