गाजियाबाद (उप्र), 10 फरवरी (भाषा) गाजियाबाद के एक मतदान केंद्र के परिसर में भाजपा द्वारा किए गए कार्यों के बारे में पार्टी नेता वीके सिंह द्वारा मीडिया से बात करने पर उनके समर्थकों और कांग्रेस नेता राजन कांत के समर्थकों के बीच मामूली झड़प हुई।
जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने गाजियाबाद शहर के शिलर इंस्टीट्यूट में अपनी पत्नी भारती सिंह के साथ वोट डालने के बाद परिसर के अंदर मीडिया से बातचीत शुरू की। कांग्रेस नेता रजनीकांत राजू ने इस पर आपत्ति जताई। उसके बाद दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच इस बात पर विवाद हो गया । बाद में स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों को हस्तक्षेप करना पड़ा, तब मामला शांत हुआ ।
कांग्रेस नेता राजू ने आपत्ति जताई कि सिंह अपनी पार्टी के लिए प्रचार कर रहे थे और उन्होंने भाजपा के कमल के प्रतीक के साथ भगवा रंग का गमछा गले में डाल रखा था, जो राज्य में आचार संहिता का स्पष्ट उल्लंघन है।
राजू ने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत करेगी ।
मीडियाकर्मियों से बात करते हुए, सिंह ने कहा कि सुशासन, विकास और सुरक्षा के मुद्दे पर भाजपा उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से सरकार बनाएगी। उनका कहना था कि 2019 में मौजूदा चुनाव की तरह कई विपक्षी दलों का गठबंधन था लेकिन गठबंधन टूट गया है और जनता इसे समझती है। सिंह के अनुसार भाजपा सरकार में किसानों को बिजली और ‘सम्मान राशि’ मिल रही है ।
भाषा सं जफर
राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.