scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशउमर ने भाजपा के सत्ता में न आने पर उप्र के कश्मीर बन जाने वाले बयान को लेकर योगी पर निशाना साधा

उमर ने भाजपा के सत्ता में न आने पर उप्र के कश्मीर बन जाने वाले बयान को लेकर योगी पर निशाना साधा

Text Size:

श्रीनगर, 10 फरवरी (भाषा) नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उनके एक बयान को लेकर कटु आलोचना की।

योगी ने अपने बयान में कहा था कि अगर भाजपा उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापस नहीं लौटती है तो राज्य को ‘कश्मीर, केरल या बंगाल’ बनने में वक्त नहीं लगेगा।

अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, ‘‘आपको भाग्यशाली होना चाहिए। जम्मू-कश्मीर में गरीबी कम है, मानव विकास सूचकांक बेहतर है, अपराध कम है और उत्तर प्रदेश के मुकाबले जीवन स्तर बेहतर है। कमी सिर्फ पिछले तीन-चार साल में सुशासन में आयी है, यह अस्थाई परिघटना है।’’

वह उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव की पूर्व संध्या पर ट्विटर पर पोस्ट किए गए छह मिनट के वीडियो में दिये गए योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें चिंता है कि भाजपा नीत सरकार ने जिन दंगों और अन्य गतिविधियों पर रोक लगा दी है, उससे इन गतिविधियों में लिप्त तत्वों में कुलबुलाहट होने लगी है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी धमकी दे रहे हैं।

मतदाताओं से अपील में आदित्यनाथ ने कहा था, ‘‘सतर्क रहें। अगर आप यह समय गंवा देंगे तो, पांच साल में की गई सभी कोशिशें बेकार हो जाएंगी और उत्तर प्रदेश को कश्मीर, केरल या पश्चिम बंगाल बनने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह वोट आपको बिना डर के जीवन जीने की गारंटी देगा।’’

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments