कोलकाता, 10 फरवरी (भाषा) उद्योगपति गौतम अडाणी के पुत्र करण अडाणी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से राज्य सचिवालय में मुलाकात की। इस बैठक के दौरान राज्य में संभावित निवेश पर चर्चा हुई।
राज्य सरकार के एक शीर्ष अधिकारी ने इस मुलाकात की जानकारी दी। पश्चिम बंगाल सरकार के वैश्विक व्यापार शिखर सम्मेलन से करीब दो माह पहले हुई इस मुलाकात में ताजपुर में प्रस्तावित गहरे समुद्री बंदरगाह के निर्माण पर चर्चा हुई।
करण अडाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड लि. (एपीएसईजेड) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) हैं। इसके अलावा देउचा-पंचमी कोयला खनन परियोजना में संभावित निवेश पर भी चर्चा हुई।
इस बैठक में मुख्य सचिव एच के द्विवेदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।
भाषा अजय प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.