मुंबई, 10 फरवरी (भाषा) टाटा केमिकल्स का दिसंबर में खत्म तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 69.39 प्रतिशत बढ़कर 340 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
टाटा केमिकल्स ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 200.72 करोड़ रुपये रहा था।
अक्टूबर से दिसंबर, 2021 के बीच कंपनी की परिचालन आय 20.54 प्रतिशत बढ़कर 3,141.58 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 2,606.08 करोड़ रुपये थी।
कंपनी का एकीकृत सकल कर्ज 6,937 करोड़ रुपये रहा। 30 सितंबर, 2021 तक यह 7,108 करोड़ रुपये था।
टाटा केमिकल्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर मुकुंदन ने कहा कि मांग में तेजी की सकारात्मक रफ्तार कायम रहने की उम्मीद है।
भाषा
मानसी अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.