पटना, 10 फरवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को संबद्ध विभागों को 15 अप्रैल से राज्य के ग्रामीण इलाकों में सौर ऊर्जा चालित ‘स्ट्रीट लाइट’ योजना का क्रियान्वयन करने को कहा।
उन्होंने कहा कि लोगों को राज्य में ‘सौर प्लेट’ और संबद्ध सामग्री की विनिर्माण इकाइयां स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, ताकि रोजगार का सृजन किया जा सके।
कुमार ने मुख्यमंत्री ‘ग्रामीण सौर स्ट्रीट लाइट योजना’ की समीक्षा के लिए डिजिटिल माध्यम से आयोजित एक बैठक में कहा, ‘‘सौर स्ट्रीट लाइट सभी ग्राम पंचायतों में लगाई जाए। ग्रामीण इलाकों में लोग इस योजना को लेकर उत्साहित हैं। इसका क्रियान्वयन 15 अप्रैल से अवश्य किया जाए। ’’
मुख्यमंत्री ने संबद्ध अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को भी कहा कि सौर लाइट लगा दिये जाने के बाद स्ट्रीट लाइट का उपयुक्त रखरखाव भी किया जाए।
केंद्र सरकार ने 15 वें वित्त आयोग की सिफारिशों पर इस योजना के लिए हाल में राज्य को 1,100 करोड़ रुपया मुहैया कराया है।
भाषा सुभाष दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.