scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशकोविड-19 : केरल में 18,420 नये मामले, आंध्र प्रदेश में चार मरीजों की मौत

कोविड-19 : केरल में 18,420 नये मामले, आंध्र प्रदेश में चार मरीजों की मौत

Text Size:

तिरुवनंतपुरम/अमरावती, 10 फरवरी (भाषा) केरल में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के 18,420 नये मामले सामने आए, जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 63,65,051 हो गई है।

इससे पहले केरल में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23,253 नये मामले सामने आए थे।

केरल के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार राज्य में 341 मरीजों की मौत दर्ज की गयी, जिसके बाद राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 61,134 हो गई। मौत के नये मामलों में 153 ऐसे मामले भी शामिल हैं जिन्हें केंद्र के नए दिशा-निर्देश और उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद अपील के आधार पर कोविड-19 से होने वाली मौतों में शामिल किया गया है, जबकि 168 मरीजों की मौत पिछले कुछ दिनों में हुई। राज्य में बीते 24 घंटे के दौरान 20 मरीजों की मौत हुई।

विज्ञप्ति के मुताबिक, केरल में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 43,286 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिससे राज्य में इस संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 60,70,170 हो गई है। विज्ञप्ति में बताया गया है कि राज्य में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 2,32,980 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, राज्य के 14 जिलों में से एर्णाकुलम में सर्वाधिक 3,012 नये मामले सामने आए। इसके बाद तिरुवनंतपुरम में 1,999 जबकि कोट्टयम में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,749 नये मामले दर्ज किए गए।

वहीं, आंध्र प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 1,345 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 23,09,967 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बृहस्पतिवार को एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी।

बुलेटिन में कहा गया है कि महामारी से चार और मरीजों की मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 14,683 हो गयी। बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 6,576 मरीज संक्रमण मुक्त हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 22,54,400 हो गयी है। इसमें कहा गया है कि उपचाराधीन रोगियों की संख्या घटकर 40,884 हो गई है।

चित्तूर, कृष्णा, कुर्नूल और एसपीएस नेल्लोर जिले में कोविड-19 के एक-एक मरीज की मौत हुई।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments