scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअर्थजगतरिजर्व बैंक के नरम रुख के बाद रुपया 10 पैसे टूटकर 74.94 प्रति डॉलर पर

रिजर्व बैंक के नरम रुख के बाद रुपया 10 पैसे टूटकर 74.94 प्रति डॉलर पर

Text Size:

मुंबई, 10 फरवरी (भाषा) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा मौद्रिक नीति की समीक्षा में प्रमुख नीतिगत दरों को यथावत रखने के साथ उदार रुख पर कायम रहने से बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 10 पैसे की गिरावट के साथ 74.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

यह लगातार तीसरा दिन है जब भारतीय मुद्रा में गिरावट आई है।

बाजार को उम्मीद थी कि रिजर्व बैंक अतिरिक्त नकदी सोखने के लिए रिवर्स रेपो दर बढ़ाएगा और अपना रुख ‘तटस्थ’ करेगा। विशेषज्ञों ने चालू वित्त वर्ष और अगले वित्त वर्ष के लिए केंद्रीय बैंक के मुद्रास्फीति संबंधी अनुमानों को ‘आशाजनक’ बताया है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.90 पर खुला और बाद में यह दिन के उच्चस्तर 74.88 प्रति डॉलर तक गया। इसने 75.05 प्रति डॉलर का निचला स्तर भी छुआ। अंत में रुपया पिछले बंद स्तर की तुलना में 10 पैसे टूटकर 74.94 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 74.84 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 95.48 पर आ गया।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं करके केंद्रीय बैंक ने बाजार को हैरान कर दिया, कारोबारी रिवर्स रेपो दर में वृद्धि की उम्मीद कर रहे थे। इससे अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में गिरावट आई।’’

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments