श्रीनगर, 10 फरवरी (भाषा) शहर के खानयार इलाके में स्थित दस्तगीर साहिब मस्जिद से चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर पैसे चुरा लिए। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस घटना का संज्ञान लिया है और जांच शुरू कर दी है।
उन्होंने कहा कि (तड़के) फज्र की नमाज के लिए मस्जिद में आने वाले श्रद्धालुओं ने दानपेटी का ताला टूटा हुआ पाया जिससे वे चौंक गए। मस्जिद में पेटी को तोड़ने की पहले भी कोशिशें की गई हैं जो भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों की जद में आ गई थीं।
भाषा यश उमा
उमा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.