scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशहंसल मेहता ने फिल्म ''शाहिद'' ओटीटी मंच पर उपलब्ध नहीं होने पर निराशा जतायी

हंसल मेहता ने फिल्म ”शाहिद” ओटीटी मंच पर उपलब्ध नहीं होने पर निराशा जतायी

Text Size:

मुंबई, 10 फरवरी (भाषा) फिल्म निर्माता हसंल मेहता ने 2013 में आई उनकी फिल्म ”शाहिद” के ओटीटी मंच पर उपलब्ध नहीं होने को लेकर निराशा जतायी है। इस फिल्म की समीक्षकों ने प्रशंसा की थी।

यह फिल्म वकील एवं मानवाधिकार कार्यकर्ता शाहिद आजमी के जीवन पर आधारित थी, जिनकी 2010 में मुबंई में हत्या कर दी गई थी।

वर्ष 2012 में टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव में प्रदर्शित की गई फिल्म ”शाहिद” की दर्शकों के साथ ही समीक्षकों ने भी सराहना की थी।

मेहता ने बुधवार रात को ट्विटर पर इस बात लेकर आश्चर्य जताया कि कई उपलब्धियों के बावजूद ”शाहिद” किसी भी ओटीटी मंच पर उपलब्ध क्यों नहीं है?

फिल्म निर्माता ने कहा, ” अफसोस कि शाहिद किसी भी ओटीटी मंच पर उपलब्ध नहीं है। मुझे इस बात कोई अंदाजा नहीं है कि अब इस फिल्म के अधिकार किसके पास हैं और इसका वास्तविक संस्करण किसके पास है। यह मेरे और उन लोगों के लिए निजी तौर पर दुख की बात है, जिन्होंने कई बाधाओं के बावजूद इसे बनाने में कड़ी मेहनत की। शाहिद आजमी के लिए भी यह एक दुखद घटना है।”

भाषा शफीक मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments