scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र की महिला केरल के मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत मिली

महाराष्ट्र की महिला केरल के मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में मृत मिली

Text Size:

कोझिकोड (केरल), 10 फरवरी (भाषा) केरल के कोझिकोड स्थित कुथीरवत्तोम मानसिक स्वास्थ्य केंद्र में रह रही 30 वर्षीय एक महिला बृहस्पतिवार को मृत पाई गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मृतका की पहचान जियालोट्टू के तौर पर की गई है जो महाराष्ट्र की रहने वाली थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खबर है कि बुधवार रात को वार्ड में कुछ झगड़ा हुआ था और संभव है कि उसकी वजह से यह मौत हुई है।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा तालचेरी में संचालित ‘महिला मंदिरम’ के अधिकारियों ने मृतका को कुथीरवत्तोम भेजा था और 28 जनवरी को उसे केंद्र की वार्ड संख्या-5 में भर्ती किया गया था।

पुलिस ने बताया कि अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments