आइजोल, 10 फरवरी (भाषा) मिजोरम पुलिस ने म्यांमा सीमा के पास चम्फाई शहर में 50 लाख रुपये से अधिक मूल्य की हेरोइन जब्त की और मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
चम्फाई के पुलिस अधीक्षक (एसपी) लालरिनपुइया वर्ते ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि दोनों आरोपी भारत-म्यांमा सीमा पर जोखावथर गांव में एक कैब में सवार थे। खुफिया जानकारी के आधार पर चम्फाई शहर की बाहरी सीमा पर उन्हें रोका गया। उनके पास से 1.28 किलोग्राम हेरोइन बरामद हुई, जिसकी स्थानीय बाजार में 50 लाख रुपये से अधिक कीमत है। दोनों आरोपी असम के करीमगंज के रहने वाले हैं, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।
वर्ते ने बताया कि उनके खिलाफ स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस), 1985 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.