scorecardresearch
Wednesday, 20 November, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकार ने ड्रोन के आयात पर पाबंदी लगायी

सरकार ने ड्रोन के आयात पर पाबंदी लगायी

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) सरकार ने बुधवार को कुछ अपवादों के साथ ड्रोन के आयात पर पाबंदी लगा दी। देश में ड्रोन के विनिर्माण को बढ़ावा देने के प्रयास के तहत यह कदम उठाया गया है।

अनुसंधान एवं विकास, रक्षा तथा सुरक्षा के मकसद से ड्रोन के आयात की अनुमति होगी लेकिन इसके लिये भी उपयुक्त मंजूरी की जरूरत होगी।

नागर विमानन मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘हालांकि ड्रोन के कलपुर्जों के आयात के लिये किसी प्रकार की मंजूरी की जरूरत नहीं होगी।’’

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के तहत आने वाले विदेश व्यापार महानिदेशालय (डीजीएफटी) ने विदेशों में बने ड्रोन के आयात पर पाबंदी को लेकर अधिसूचना जारी की है।

नागर विमानन मंत्राालय ने पिछले साल अगस्त में देश में ड्रोन विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिये उदार नियम जारी किये थे।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments