scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशराष्ट्रपति कोविंद 11 फरवरी को मुंबई में राजभवन में नए हॉल का उद्घाटन करेंगे

राष्ट्रपति कोविंद 11 फरवरी को मुंबई में राजभवन में नए हॉल का उद्घाटन करेंगे

Text Size:

मुंबई, नौ फरवरी (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को यहां राजभवन में नए दरबार हॉल का उद्घाटन करेंगे। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बुधवार को जारी बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति की पत्नी सविता कोविंद, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, उपमुख्यमंत्री अजित पवार, राज्य के पीडब्ल्यूडी मंत्री अशोक चव्हाण और अन्य आमंत्रित लोग इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति पिछले साल आठ दिसंबर को हॉल का उद्घाटन करने वाले थे, लेकिन उस दिन तत्कालीन प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत की मृत्यु के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया था।

बयान के अनुसार नए हॉल में 750 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता है।

भाषा देवेंद्र प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments