scorecardresearch
Sunday, 29 December, 2024
होमदेशअर्थजगतरवि मित्तल ने आईबीबीआई के चेयरपर्सन का पदभार संभाला

रवि मित्तल ने आईबीबीआई के चेयरपर्सन का पदभार संभाला

Text Size:

नयी दिल्ली, नौ फरवरी (भाषा) रवि मित्तल ने बुधवार को भारतीय दिवाला एवं शोधन अक्षमता बोर्ड (आईबीबीआई) के चेयरपर्सन का पदभार संभाल लिया।

आईबीबीआई ने एक बयान में यह जानकारी दी। आईबीबीआई देश में दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण संस्थान है।

इस बयान में कहा गया कि आईबीबीआई का प्रमुख बनने के पहले मित्तल खेल एवं युवा मामलों के सचिव पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

इसके अलावा वह सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव और वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग में विशेष सचिव भी रह चुके हैं। मित्तल बिहार कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1986 बैच के अधिकारी हैं।

वह आईबीबीआई के दूसरे पूर्णकालिक चेयरपर्सन हैं।

भाषा अजय अजय प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments