अमरावती (महाराष्ट्र), नौ फरवरी (भाषा) अमरावती नगर निगम के आयुक्त प्रवीण अष्टिकर बुधवार को यहां राजापेठ इलाके में रिस रहे एक अंडरपास का निरीक्षण कर रहे थे । उसी दौरान कम से कम तीन महिलाओं ने उन पर स्याही फेंकी। इस घटना के बाद निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी तीनों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए अचानक हड़ताल पर चले गये।
अमरावती नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी भूषण पुसाटकर ने बताया कि युवा स्वाभिमान पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने अंडरपास में रिसाव की शिकायत करते हुए आयुक्त को बुलाया और जब वह वहां पहुंचे तब तीन महिला कार्यकर्ता दौड़ते हुए उनके करीब आयीं और उन्होंने उन पर स्याही फेंक दी।
जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार बाद में निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी आयुक्त को उनकी गाड़ी तक ले गये तथा पुलिस शिकायत दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है।
भाषा राजकुमार नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.