scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशपायलटों को पता नहीं था कि विमान का इंजन कवर गिर गया है: अधिकारी

पायलटों को पता नहीं था कि विमान का इंजन कवर गिर गया है: अधिकारी

Text Size:

भुज, नौ फरवरी (भाषा) मुंबई हवाई यातायात नियंत्रण (एटीसी) ने अलायंस एयर की उड़ान के पायलटों से संपर्क किया था कि क्या महाराष्ट्र की राजधानी में हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद विमान से कोई वस्तु गिरी थी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

विमान ने मुंबई से भुज के लिए उड़ान भरी थी।

अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, पायलटों को इस बात का अहसास नहीं था कि मुंबई में एक इंजन का ऊपरी कवर रनवे पर गिर गया क्योंकि उन्होंने एटीसी को बताया कि सब कुछ ठीक है।

अधिकारियों ने कहा कि गुजरात में कच्छ जिले के भुज शहर के लिए अलायंस एयर की उड़ान ने बिना इंजन कवर के सुबह उड़ान भरी थी। विमान में 60 से अधिक यात्री सवार थे।

विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इस घटना की जांच शुरू की है।

भुज हवाई अड्डे के निदेशक नवनीत कुमार गुप्ता ने कहा, ‘‘रनवे पर कुछ वस्तु देखने के बाद, मुंबई एटीसी ने भुज जाने वाली उड़ान के पायलटों से संपर्क किया और पूछा कि क्या विमान से कुछ गिर गया है। हालांकि, पायलटों ने कहा कि सब कुछ ठीक है। बाद में विमान बिना किसी परेशानी के भुज उतर गया। जब अगली उड़ान से पहले इसकी नियमित निगरानी की गई, तो रखरखाव से जुड़े कर्मचारियों को इंजन के कवर के नहीं होने के बारे में पता चला।’’

गुप्ता ने कहा, ‘‘हालांकि इस घटना में सभी यात्री और चालक दल के सदस्य सुरक्षित हैं, क्योंकि प्रोपेलर इंजन पर चलने वाला विमान भुज हवाई अड्डे पर बिना किसी परेशानी के उतरा।’’ उन्होंने बताया कि घटना के बाद, अलायंस एयर ने मुंबई की अपनी वापसी यात्रा रद्द कर दी।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments