scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी 14,16,17 फरवरी को पंजाब मे तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री मोदी 14,16,17 फरवरी को पंजाब मे तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे

Text Size:

चंडीगढ़, नौ फरवरी (भाषा) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के चुनाव प्रचार अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14,16 और 17 फरवरी को पंजाब में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके तहत, मालवा, दोआबा और माझा क्षेत्र को कवर किया जाएगा। भाजपा के एक नेता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पंजाब की 117 सदस्यीय विधानसभा के लिए 20 फरवरी को चुनाव होने जा रहा है।

प्रदेश भाजपा महासचिव सुभाष शर्मा ने बताया कि पंजाब में राजग के प्रचार अभियान को धार देने के लिए प्रधानमंत्री 14,16 और 17 फरवरी को तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री 14 फरवरी को जालंधर में पहली जनसभा को, 16 फरवरी को पठानकोट में दूसरी और 17 फरवरी को अबोहर में तीसरी जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह प्रधानमंत्री राज्य के तीनों क्षेत्रों –दोआबा में जालंधर, माझा में पठानकोट और मालवा में अबोहर को कवर कर लेंगे। ’’

शर्मा ने दावा किया, ‘‘प्रधानमंत्री की जनसभाएं राज्य में राजनीतिक माहौल को बदल कर रख देंगी और चुनाव लड़ रहे सभी राजग उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ाएंगी।

मोदी ने आठ फरवरी को राज्य में डिजिटल माध्यम से अपनी पहली रैली की थी।

भाषा

सुभाष नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments