गुरुग्राम, नौ फरवरी (भाषा) यहां साझा ऑटो रिक्शा में एक महिला ने जब एक व्यक्ति को धूम्रपान करने से मना किया तो उसने कथित तौर पर महिला को पीट दिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि आरोपी एक निजी बैंक में काम करता है। पुलिस ने कहा कि आरोपी वसु सिंह फरीदाबाद के वल्लभगढ़ का निवासी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था लेकिन उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। उन्होंने कहा कि पीड़िता सुमन लता दिल्ली के वजीराबाद की निवासी है और अभी अस्पताल में भर्ती है।
लता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, घटना सोमवार शाम को हुई जब वह साझा ऑटो से घर लौट रही थी।
भाषा यश नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.