scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशपरिसीमन आयोग की मसौदा रिपोर्ट से खुश नहीं हैं जम्मू कश्मीर के लोग: नगमा

परिसीमन आयोग की मसौदा रिपोर्ट से खुश नहीं हैं जम्मू कश्मीर के लोग: नगमा

Text Size:

जम्मू, नौ फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की महासचिव नगमा मोरारजी ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के लोग परिसीमन आयोग की मसौदा रिपोर्ट से खुश नहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर जनविरोधी नीतियां अपनाने और देश को सांप्रदायिक आधार पर बांटने का आरोप लगाया।

अभिनेत्री से नेता बनी मोरारजी ने अपनी तीन दिवसीय यात्रा के समापन पर जम्मू में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जम्मू कश्मीर में लोग परिसीमन आयोग द्वारा प्रस्तावित मसौदा रिपोर्ट से खुश नहीं हैं। आपने (सुचेतगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के विलय के विरोध में सोमवार को) सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को विरोध प्रदर्शन करते और इस्तीफा देते देखा होगा… जब रिपोर्ट बाहर आएगी तब आप और भी विरोध प्रदर्शन देखेंगे।”

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकारों ने हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रयास किया लेकिन नरेंद्र मोदी की सरकार केवल खोखले वायदे कर रही है।

भाषा यश उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments